Daesh NewsDarshAd

दिल्ली, झारखंड और पंजाब के CM ने किया प्रेस कांफ्रेंस, ये सब किया साझा

News Image

RANCHI : राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. तीनों ने बातचीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस को आयोजित भी किया. बता दें कि, दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच तकरार कम नहीं हो रही है. अब केंद्र सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी दल को एकजुट करने की कोशिश दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कर रहे है. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और सांसद संजय सिंह ने झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन से मुलाकात की. केंद्र सरकार के खिलाफ अब तक अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल का समर्थन मिल गया है. अब हेमन्त सोरेन से भी इस मुद्दे बात हुई है. बता दें कि, दिल्ली सरकार को कोर्ट से अधिकारियों के तबादले का अधिकार मिला था लेकिन केंद्र सरकार ने एक बिल संसद से पास कर अधिकारी के ट्रासंफर पोस्टिंग की जिम्मेवारी वापस LG को दिया है. जिसके बाद से दोनों सरकार और LG के बीच तनातनी देखी जा रही है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि, जो चर्चा हुई वह सकारात्मक है. उन्होंने कहा कि, कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया और कहा कि जनता जो सरकार चुनती है. उसे काम करने का पूरा हक मिलना चाहिए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मोदी सरकार ने रात के अंधेरे में एक अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को केंद्र सरकार काम नहीं करने देना चाहते है.

अब बिल लोकसभा और राज्यसभा में पेश किया जाएगा. इस अध्यादेश को राज्यसभा में खारिज किया जा सकता है. लोकसभा में भाजपा बहुमत में है लेकिन राज्यसभा में भाजपा के पास सीट नहीं है. सभी विपक्षी दल एक साथ हो कर इस बिल को रद्द करा सकते है. उन्होंने कहा कि, आज यह बिल दिल्ली के लिए लाया गया है लेकिन वो दिन दूर नहीं जब वैसा कानून किसी दूसरे राज्य के लोगों के लिए भी ला सकते है. इसके लिए झारखंड सरकार ने समर्थन दिया है. इसका मतलब झारखंड की जनता ने समर्थन दिया है. इसके लिए पूरे झारखंड के लोगों का शुक्रिया.

सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा कि, केंद्र सरकार चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने देना चाहती है. यह लोग गैर भाजपाई सरकार को तंग करते है. केंद्र सरकार संघीय ढांचा की बात जरूर करती है लेकिन काम इसके उलट होता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार काम कर रही है यह सही नहीं है. लोकतंत्र में जनता सर्वपरि है. उन्होंने कहा कि, 28 तारीख को लोकसभा का उद्घाटन किया गया. लेकिन, उस लोकसभा के पास में कई ऐसी घटना घटी जो देश को शर्मिंदा करने जैसी थी. किसी चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने देना मतलब सीधे जनता पर प्रहार करना होता है. कहा कि, केंद्र सरकार के खिलाफ कैसे लोकतांत्रिक तरीके से काम करें इसके लिए संगठन में बात करेंगे. गुरूजी से चर्चा करेंगे कि आखिर लोकतांत्रिक ढांचे को कैसे बचाया जा सके.

इस देश को अलग करने में बलिदान और योगदान हमारे पूर्वजों ने दिया है. उनकी कुर्बानी का भी मज़ाक उड़ाने की कोशिश हो रही है. लोकतंत्र को बचाने के लिए कोशिश सभी को मिलकर काम करेंगे. दिल्ली देश की राजधानी है और दिल्ली में सभी जगह से लोग पहुंचते है. लेकिन वहां जिस तरह से केंद्र सरकार काम कर रही है वह वहां के सभी लोगों के लिए घातक है. CM अरविंद केजरीवाल पर जिस तरह से केंद्र सरकार प्रहार कर रही है, उसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की जरूरत है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, हम किसी निजी काम को लेकर देश में नहीं घूम रहे हैं. लोकतंत्र को बचाने के लिए काम कर रहे है. जिस तरह से कुछ दिन पहले पहलवान गंगा में अस्थि बहाने गए थे लेकिन समय रहते अगर हम जागे नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब लोकतंत्र की अस्थि बहाने लिए जाना होगा. उन्होंने कहा कि, जिस तरह से भाजपा काम कर रही है वह लोकतंत्र के लिए घातक है. आपस की लड़ाई चलती रहती है लेकिन जब देश की बात आई तब सभी लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, भाजपा जब चुनाव में नहीं जीतती है तो तोड़ कर सत्ता में आती है. यह देश किसी के बाप की जागीर नहीं है, यह देश हमें शहीदेआजम भगत सिंह, सुखदेव ,राजगुरु, बिरसा मुंडा जैसे लोगों की शहादत से मिला है. जनता भिखारी को भी ताज पहना देती है और राजा को भी भिखारी बना देती है.

रांची से अवंतिका रॉय की रिपोर्ट 

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image