Daesh NewsDarshAd

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया आम महोत्सव का उद्घाटन

News Image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र स्थित ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय (22 एवं 23 जून) राज्य स्तरीय आम महोत्सव 2024 का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री के साथ आम उत्पादकों द्वारा लगायी गयी विभिन्न प्रजाति के आमों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनकी विशेषताओं के बारे में जानकारी ली। सीएम ने विभिन्न कृषि उत्पादक समूहों एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को अनुदान राशि का सांकेतिक चेक भी प्रदान किया। उद्घाटनोपरान्त उपस्थित किसान बंधुओं को कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रदेश में आम उत्पादन की ख्याति पूर्व से है। हमारा लक्ष्य है कि अच्छे प्रभेद के आमों का उत्पादन और बढ़े। आज गांवों में बगीचों की कमी देखी जा रही है। जो वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। यदि राज्य में तापमान व जलवायु उचित रखना है तो हमें बागवानी को बढ़ावा देना होगा। राज्य में अभी हरित भूमि लगभग 15 प्रतिशत है , सरकार का लक्ष्य इसे बढ़ाकर 18 प्रतिशत करना हैं। इस लक्ष्य की प्राप्ति तब होगी जब हम विभिन्न प्रकार के फलों की बागवानी को और विकसित करेंगे। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image