Join Us On WhatsApp

मीनापुर से सीएम ने शुरू किया चुनावी अभियान, विपक्ष पर भी बरसे, रमा निषाद के गले में...

मीनापुर से सीएम ने शुरू किया चुनावी अभियान, विपक्ष पर भी बरसे, रमा निषाद के गले में...

CM starts election campaign from Meenapur
मीनापुर से सीएम ने शुरू किया चुनावी अभियान, विपक्ष पर भी बरसे, रमा निषाद के गले में...- फोटो : Darsh News

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने चुनावी अभियान की शुरुआत मुजफ्फरपुर के मीनापुर से की। मीनापुर में सीएम नीतीश के साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत अन्य नेता मौजूद थे। सीएम नीतीश ने मीनापुर हाई स्कूल के मैदान में NDA के जदयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा और भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद पक्ष में लोगों को संबोधित किया और समर्थन देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अगले पांच वर्षों में बिहार में एक करोड़  युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे। 

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि आप जान लीजिये कि यहां बहुत सारी बातें हो रही है। अभी बिहार में जितना ज्यादा काम हमलोगों की सरकार में किया गया उतना काम कभी नहीं हुआ। 2005 में हमारी सरकार बनने के बाद बिहार में कानून का राज है और हमलोग लगातार विकास में लगे हुए हैं। आपको पता है कि पहले की स्थिति क्या थी, हालत बहुत खराब थी। लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे। हमलोग जब किसी के यहां जाते थे तो घर पूरी तरह से बंद रहता था। समाज में काफी विवाद होते थे, हिन्दू मुस्लिम का झगड़ा होता था। पढाई का हालत तो बिलकुल ही खराब था, इलाज के इंतजाम नहीं थे, सड़कें और बिजली की हालत तो थी ही नहीं।

बिहार में सरकारी अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

सीएम नीतीश ने कहा कि हमें जब मौका मिला तो हमने बिहार में विकास का काम किया, बिहार में किसी तरह का डर और भय का माहौल नहीं है। हमने 2006 से ही कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू की और 2016 में भी पुराने हिन्दू मंदिरों की घेराबंदी शुरू करवाई। अब चोरी और गड़बड़ी बंद हो गई। हमने शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएँ बढाई। हमने लड़के लड़कियों के लिए पोशाक और साइकिल योजनाएं चलाई, भारी संख्या में हमने शिक्षकों की बहाली की। हमने नियोजित शिक्षकों की भी मामूली परीक्षा लेकर सरकारी शिक्षक बनाया। पहले स्वास्थ्य व्यवस्था काफी खराब थी हमने उसमें भी सुधार किया है। पहले लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए नहीं जाते थे लेकिन अब सरकारी अस्पतालों में मरीज की संख्या बढ़ी है। हमने अस्पतालों में मुफ्त दवा और इलाज की व्यवस्था की है।

यह भी पढ़ें   -    RJD उम्मीदवार के विरुद्ध ही चुनाव प्रचार करेंगे तेजस्वी, इस सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबला...

राज्य में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की

सीएम नीतीश ने कहा कि पहले बिहार में मात्र 6 मेडिकल कॉलेज थे, अब 12 हो गया और अन्य 27 जिलों में बनाये जा रहे हैं। राज्य में सड़क और पुल पुलियों का निर्माण कराया गया। अब राज्य में एक कोना से दूसरे कोना तक में अधिकतम 5 घंटे में पहुंचा जा सकता है, और अभी हम इसे बेहतर कर ही रहे हैं। 2015 में सात निश्चय के तहत हर घर बिजली, नल का जल, शौचालय, टोलों को पक्की सडकों से जोड़ने समेंत कई काम किये। सात निश्चय दो के तहत भी काम चल रहा है और अब हर खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुँचाने पर काम किया जा रहा है। हमने 2020 में 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की शुरुआत कराई जिसके तहत हमने दस लाख लोगों को नौकरी दे दी जबकि 10 लाख रोजगार के जगह पर हमने 30 लाख लोगों को रोजगार दे दिया है। हमने अब तय किया है कि अगले 5 वर्षों में एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार मिलेगा।

वह लोग सिर्फ वोट लेने आते हैं

सीएम नीतीश ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आपलोग हमारे काम को भी याद रखियेगा और पहले वाला क्या किया है। आता है केवल वोट लेने के लिए, हमने सब लोगों के लिए काम किया। 2006 में हमने पंचायती राज संस्थाओं और 2007 में नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया। 2013 में हमने पुलिस में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण दिया और अभी देश भर में सबसे अधिक महिला पुलिसकर्मी बिहार में है। हमने विश्व बैंक से स्वयं सहायता समूह का गठन किया जिसका नाम जीविका रखा अब भारी संख्या में महिलाऐं इससे जुट कर स्वरोजगार कर रही हैं। शहरी क्षेत्रों में भी हमने पिछले वर्ष स्वयं सहायता समूह का गठन कर जीविका दीदी बनाये हैं। 

हमने बहुत काम किये

सीएम नीतीश ने कहा कि हमने सभी समुदाय और वर्ग के लिए काम किया है। हमने मदरसों को भी सरकारी मान्यता दी है और उनके शिक्षकों को सरकारी बनाया और वेतन में बढ़ोतरी की। सभी पंचायतों में हमने विवाह भवन का निर्माण शुरू करवाया है। वृद्धजनों, दिव्यांगजनों ओरम विधवा महिलाओं का पेंशन 400 से बढ़ा कर 1100 रुपया कर दिया। पहले कहीं बिजली रहती थी, पटना में मात्र 8 घंटे बिजली रहती थी और अब गाँव गाँव में 24 घंटे बिजली रहती है। पहले लोगों को सस्ते दरों पर बिजली दी जा रही थी जबकि अब सभी घरेलू लोगों को बिजली मुफ्त दिया जा रहा है। अब सभी घरों पर सोलर प्लेट लगाया जा रहा है जिससे आपको बिजली मुफ्त मिलेगी साथ ही ऊपर से आपकी कमाई भी होगी। 

यह भी पढ़ें   -    NDA पर मैं अकेला ही भारी हूं, पूर्णिया MP पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात...

केंद्र का भी मिल रहा है बेहतर सहयोग

सीएम नीतीश ने कहा कि अभी हाल ही में हमने महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है जिसके तहत अब तक 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रूपये दिए गए हैं। इसके साथ ही केंद्र की सरकार भी बिहार के विकास के लिए पूरा सहयोग कर रही है। केन्द्रीय बजट में विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण के लिए घोषणा की गई। बिहार में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना, कोशी नाहर पर परियोजना की घोषणा की गई। इस वर्ष बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भी आयोजन किया गया। केंद्र बिहार का काफी सहयोग कर रही है इसके लिए हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं। 

सीएम नीतीश ने कहा कि पहले इन लोगों जो गड़बड़ किया है तो फिर उसके चक्कर में मत पड़ियेगा। दो बार हमारे पार्टी वाले ने ही थोडा इधर उधर कर दिया उन लोगों को, बाद में हमने देखा कि कुछ नहीं करता है गड़बड़ है तो हमने उसे हटा दिया। हम सब दिन के लिए जिनके साथ रहे उसी के साथ रहेंगे। आज तक कभी उन लोगों ने महिला के लिए कुछ किया था? सात साल के बाद जब वह हट गया तो अपनी पत्नी को बना दिया। हमको कभी देखे हैं कि हम अपने परिवार का बात करते हैं कभी। 2005 से पहले बड़े पैमाने पर अपराध होते थे और सरकार भी कुछ काम नहीं करवाती थी।

रमा निषाद को पहनाई माला

इस दौरान सीएम नीतीश ने प्रत्याशी रमा निषाद को अपने पास बुलाया और उन्हें माला पहनाने लगे। रमा निषाद के पीछे खड़े राज्यसभा सांसद संजय झा ने सीएम का हाथ पकड़ कर माला हाथ में देने के लिए कहा तब सीएम ने अपना हाथ पीछे खिंच कर दुबारा रमा निषाद के गले में माला डाल दिया और कहा कि 'ई गजब आदमी है भाई, हाथ काहे पकड़ते हो।' इस दौरान मंच पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

यह भी पढ़ें   -    इनका कल्चर अभी भी नहीं बदला है, JDU - BJP ने महागठबंधन को लठबंधन कहते हुए किया बड़ा दावा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp