Join Us On WhatsApp

तेल कंपनियों ने दिया झटका, कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी, जानें नए रेट्स

commercial-gas-cylinder-price-hike-by-209-rupees-new-rates-a

तेल कंपनियों ने अक्टूबर की शुरुआत होने के साथ ही ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. नई दरें रविवार यानी 1 अक्टूबर, 2023 से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये पर बिक रहा हैं.

अन्य महानगरों में कितने बढ़े दाम-

वहीं अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 203.50 रुपये की बढ़त हुई है और यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 1636.00 रुपये के बजाय 1.839.50 रुपये पर मिल रहा है. मुंबई में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 204 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है और इसके दाम 1,482 रुपये से बढ़कर 1,684 प्रति सिलेंडर तक पहुंच गए हैं. वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 203 रुपये का इजाफा हुआ है और यहां कीमत 1,695 रुपये से बढ़कर 1898 रुपये तक पहुंच गई है.

घरेलू गैस सिलेंडर का क्या है हाल?

ध्यान देने वाली बात ये है कि एक महीना पहले ही सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की भारी कटौती की थी. इसके बाद 1 अक्टूबर को घरेलू एलपीजी की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. यह अपने पुराने रेट पर बने हुए हैं. चार महानगरों में से दिल्ली में 14.20 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिल रहा है.

पिछले महीने कम हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत

सितंबर 2023 को तेल कंपनियों ने घरेलू के साथ-साथ कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी बड़ी कटौती की थी. पिछले महीने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 158 रुपये तक कम कर दिए गए थे. इसके बाद राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 1,522 रुपये तक पहुंच गई थी.बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफे का असर होटल रेस्टोरेंट में खाना पीना महंगा हो सकता है क्योंकि होटल रेस्त्रां में कमर्शियल गैस सिलेंडर का ही इस्तेमाल किया जाता है. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp