Join Us On WhatsApp

लालू यादव के खिलाफ कोर्ट में केस,जानें पूरा मामला..

Complaint filed against Lalu Yadav in court, know the full c

Muzaffarpur -बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुज़फ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया गया है । वादी अधिवक्ता  सुधीर कुमार ओझा ने सीजीएम पश्चिमी की अदालत में दायर कराए गए परिवाद में आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद यादव ने अपने X अकाउंट से एक पोस्ट डाला था । उस पोस्ट में बिहार = बलात्कार लिखा था.लालू प्रसाद यादव ने अपने छद्म राजनीति का लाभ लेने के लिये पूरे बिहार और बिहारियों की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया है जिसे लेकर BNS कि धारा 352,353,351(2)(3),192,196 के तहत परिवाद दायर किया है 

अदालत ने मामले कि स्वीकार करते हुए अगली तिथि 24 अक्टूबर को दी  है ।

 बताते चलें कि लालू प्रसाद के स्पीड के बाद उनके राजनीतिक विरोधी लगातार हमला कर रहे हैं और बिहार की छवि को बदनाम करने का आरोप लगा रहे हैं. भाजपा जदयू के नेताओं ने अपने शासनकाल की याद दिला रहे हैं जिसे जंगल राज की संज्ञा दी गई थी.

 मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp