लोकसभा चुनाव से पहले हर पार्टी अपने -अपने स्टार पर पार्टी को मजबूत करने में लगाई है लेकिन इन बीच सबसे पुरानी पार्टी यानी कांग्रेस की परेशानी बढ़ती चली जा रही है.बीते कई दिनों से कांगेस पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं है . ख़बरों के अनुसार कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता ने पार्टी का साथ छोर दिया है. देश के लगभग सभी राज्यों में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी का दामन छोर दिया है .ऐसे में बता दे की अब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लग चूका है.असल में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने पार्टी दामन छोर कर बीजेपी के साथ जाने का फैसला कर लिया है. बता दे कि राजेश मिश्रा ने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बताते चले की आज दिल्ली में बीजेपी ऑफिस में उन्होंने कांग्रेस का साथ छोर कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.वही सूत्रों के मुताबित बीजेपी ने राजेश मिश्रा को भदोही लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला लेने वाली है.