समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर अब सब कुछ क्लियर होता दिखाई दे रहा है.चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग का मामला अब इन दोनों पार्टियों के बीच क्लियर होता दिख रहा है.ख़बरों की माने तो आज सपा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एक बेहद जरुरी बैठक बुलाई.जिसके बाद सपा ने 17 सीटों पर अपनी सहमति बना ली है.बता दे की आज हुई बैठक के बाद ये क्लियर हो गया है की अब कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है.लेकिन पूरी तरह से मामला अभी भी साफ़ नहीं है क्योंकि कांग्रेस की तरफ से श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी सीट की मांग कर दी गई है.
जानकरी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और कांग्रेस से हाई कमान के बीच आज जो बैठक हुई उसमे समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के लिए 17 सीट पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है लेकिन कांग्रेस ये भी चाहती है कि लखीमपुर खीरी और श्रावस्ती सीट भी उसीको दिया जाए .वही ये भी बात सामने आई है की इसके एवज में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर सीट छोड़ने को कांग्रेस तैयार हैं। वही सूत्र ये बता रहे हैं की अभी इस मामले पर विचार करने के लिए समाजवादी पार्टी ने बृहस्पतिवार तक का समय की मांग की है .