Daesh NewsDarshAd

कांग्रेस कार्यालय में की गई प्रवक्ताओं के साथ अहम बैठक

News Image

शुक्रवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई।बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।जिसमे मुख्यरूप से संवेदनशील विषयों एवं जनता से जुड़े प्रमुख मु्द्दों को  प्रेस सम्मेलन के माध्यम से जनता के बीच लाने का निर्देश दिया गया। अखिलेश सिंह ने कहा कि सभी प्रवक्ताओं के लिये राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।बिहार कांग्रेस के प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष से विचार विमर्श के बाद मीडिया विभाग को विस्तारित किया जाएगा।बैठक में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता डा शकील अहमद खान, नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव द्वय श्री शहनवाज आलम एवं सुशील कुमार पासी ने भी भाग लिया।बैठक में मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर, प्रवक्ता अमिता भूषण, पूनम पासवान, विधायिका प्रतिमा दास, आनन्द माधव, डा रूपम यादव, पैनलिस्ट- ज्ञान रंजन, असफर अहमद, संजीव कुमार कर्मवीर, शिशिर कौंडिलय, अमित सिंह तथा रणजीत कुमार मिश्रा तथा बिहार सोशल मीडिया के चेयरमैन सौरभ सिन्हां उपस्थित रहे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image