Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता कन्हैया ने किया नामांकन,धर्मगुरूओं का लिया आशीर्वाद..

Congress' fire brand leader Kanhaiya filed nomination, took

DESK:-JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता कन्हैया ने आज नार्ध दिल्ली लोकसभा सीट से नामांकन कर दिया है.नामांकन के दौरान समर्थकों की काफी भीड़ कन्हैया के साथ रही .नामांकन के लिए जाने से पहले कन्हैया ने पूजा पाठ की और सभी धर्म के गुरूओं से आशीर्वाद लिया.इसका फोटो सोसल मीडिया पर शेयर करते हुए कन्हैया  ने अपने विचार शेयर किए.इसमें कन्हैया ने लिखा कि

अरदास है कहीं कीर्तन

कहीं रामधुन कहीं आवाहन 

विधि भेद का है यह सब रचन 

तेरा भक्त तुझको बुला रहा

तू ही राम है तू रहीम है 

तू करीम कृष्ण खुदा हुआ 

तू ही वाहे गुरु तू येशु मसीह

हर नाम में तू समा रहा


आज नामांकन से पहले सभी धर्मों के गुरुओं ने मुझे संविधान की प्रस्तावना भेंट कर मेरे लिये दुआएँ कीं और आशीर्वाद दिया। यही हमारा भारत है। यही हमारा संविधान। ‘सर्व धर्म सम भाव’। इस भारत और इसके संविधान की रक्षा के लिए मैं अपनी पूरी जान लगा दूंगा। ||जय जवान, जय किसान, जय संविधान||


बताते चलें कि कन्हैया कुमार के बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं.वे 2019 में सीपीआई के टिकट से बेगूसराय से चुनाव मैदान में उतरे थे.उस समय वे केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से हार गए थे.इस बार वे कांग्रेस के टिकट पर बेगूसराय से चुनाव लड़ना चाहते थे,पर ये सीट सीपीआई के खाते म चली गयी तो कांग्रेस ने उन्हें नार्ध दिल्ली से चुनाव मैदान मे उतारा है.इसके लिए आज उन्होंने नामांकन किया है.नामांकन से पहले उन्‍होंने हवन और पूर्जा अर्चना की और सभी धर्मों के गुरुओं से भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp