देश की सियासत में इन दिनों काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है.जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव होने का दिन पास आ रहा है वैसे-वैसे राजनीती गलियारे में हलचल काफी तेज हो गई है.एक तरफ जहां कांग्रेस नेता राहुल गाँधी अपने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए है उधर उनकी कांग्रेस के अंदर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है .
बता दे की लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा है .दरअसल, सोमवार को कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.ख़बरों की माने तो अशोक चव्हाण ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को पत्र लिख कर इस बाबत जानकारी दी है.अपने पत्र में उन्होंने साफ़ कहा है की वह सबसे पुरानी पार्टी छोड़ रहे हैं वही उन्होंने पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को एक पत्र लिख कर अपने विधायक पद से इस्तीफा सौंप दिया है.
बता दे की सूत्र ऐसा कह रहे है की महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस पार्टी के विधायक अशोक चव्हाण ने अब बीजेपी के साथ जाने का मन बना लिया है.वही इससे पहले बीते कुछ दिनों में और भी कई ऐसे विधायक और मंत्री रहे है जिन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है .मिली जानकारी के अनुसार 13 बड़े नेताओं के साथ अशोक चव्हाण भाजपा जॉइन कर सकते हैं .