कांग्रेस वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का संबोधन
369 सीटों पर अभी तक चुनाव हो चुका है
19 अप्रैल और 27 अप्रैल के चुनाव के बाद दक्षिण भारत में बीजेपी साफ अन्य जगहों पर बीजेपी हाफ हो चुकी है
4 जून को इंडिया गठबंधन के साथियों को स्पष्ट और साफ जनादेश मिल जाएगा
कार्यकर्ताओं से और लोगों से मिले फीडबैक के अनुसार इस बार कोई लहर नहीं है या साफ हो चुका है
किसान वंचित वर्गों युवाओं में बीजेपी को लेकर नाराजगी है
19 अप्रैल के बाद प्रधानमंत्री के बोलचाल और भाव में परिवर्तन हो चुके हैं
19 अप्रैल के बाद प्रधानमंत्री हिंदू मुस्लिम का नाम लेकर अपनी चुनाव सभा को संबोधित कर रहे हैं
बौखलाहट के कारण प्रधानमंत्री देश में सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में लगे हुए
19 अप्रैल के बाद मोदी की गारंटी गायब हो चुकी है बातों से और 27 अप्रैल को 400 पर की बात गायब हो चुकी है
मंच पर खड़े मोदी को जमीनी स्तर पर असलियत क्या है वह पता चल चुका है
देश में गरीब लोगों को 5 किलो अनाज सरकार दे रही है हमारी सरकार बनने पर यह 10 किलो कर दी जाएगी
जहां पर हमारी सरकार है उन जगहों पर हमारे कही हुई बातों को लागू किया गया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरा सीधा सवाल है तीन चरण बाकी है चुनाव के
26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान अपनाया गया था
बीजेपी का 400 का लक्ष्य का असली मकसद संविधान को बदलने और हटाना है
शुरुआत में ही आरएसएस ने संविधान का विरोध किया था मनुवादी संविधान के हितैषी है बीजेपी
1949 से आरएसएस का एजेंडा रहा है यह संविधान का समय हो चुका है नया संविधान आना चाहिए
जाति जनगणना जनगणना पर अपना स्पष्टीकरण दें जाति जनगणना के पक्ष में है या नहीं यह बताएं
आरक्षण में 50% की जो सीमा है सुप्रीम कोर्ट ने इस सीमा को निर्धारित किया था
क्या इस सीमा को प्रधानमंत्री हटाकर और बढ़ाएंगे
तमिलनाडु मात्र एक राज्य है जहां पर आरक्षण 69% है
कांग्रेस ने कहा है हम एससी एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाएंगे
आरक्षण की सीमा को क्या प्रधानमंत्री बढ़ाएंगे या इसके पक्ष में है या नहीं यह बताएं
प्रधानमंत्री ने अपनी पूंजी पति दोस्तों के 16 लाख करोड़ रूपया कर्ज माफी किया है मगर किसानों का ₹1 नहीं
मनमोहन सिंह के सरकार में 72000 करोड़ रूपया किसानों का माफ किया गया है
प्रधानमंत्री ने किसानों के कर्ज माफी पर कुछ नहीं कहा है अपनी बात सामने रखें
एमएसपी पर प्रधानमंत्री ने अभी तक कुछ नहीं कहा है
कांग्रेस ने एमएसपी कानून को बनाने का वादा किया है
प्रधानमंत्री ने किसान आंदोलन को खत्म किया था एमएसपी लागू करने का वादा करके अपनी चुपी तोड़े प्रधानमंत्री इस पर
चीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 साल से क्या किया है गलवान घाटी में शहीद हुए हैं भारतीय सैनिक के मामले मे
चीन को क्लीन चिट दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो हमारे शहीदों का अपमान होगा
कांग्रेस के न्याय पत्र में जो जिक्र नहीं किया गया है उन बातों को जनता के बीच में बोलकर भरमाने का काम किया जा रहा है
कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों को लेकर जनता को डराने का काम कर रही है बीजेपी
इंडिया साइन को लेकर भी बीजेपी काफी उत्साहित थी मगर 2004 में कांग्रेस की सरकार बनी
20 साल बाद बीजेपी का वही हाल होने वाला है कांग्रेस को जनता मैंडेट देगी
कांग्रेस ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर दी अपनी
लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिम समाज को आरक्षण देने की बात कही थी
जयराम रमेश ने कहा हम जाति के आधार पर आरक्षण देने के पक्षधर नहीं है
संविधान में जो नियम बना हुआ है उसके अनुसार ही आरक्षण देना सही है
बीजेपी ने धर्म के नाम पर नागरिकता देना संविधान के खिलाफ है जिसे भाजपा ने किया है
आरक्षण सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन होने पर ही दिया जा सकता है
लालू के आरक्षण धर्म के आधार पर देने के बयान से कांग्रेस ने अपने आप को अलग किया
बीजेपी लोगों की विषय से जुड़े हुए बात नहीं करती है पाकिस्तान को लेकर बात करना मुद्दे से भटकने वाली बात है