Join Us On WhatsApp

कनपटी पर कट्टा, PM मोदी के बयान पर अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा 'नीतीश बाबू कट्टा रख कर...'

कनपटी पर कट्टा, PM मोदी के बयान पर अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा 'नीतीश बाबू कट्टा रख कर...'

Congress leader Pawan Khera has now commented on PM Modi's s
कनपटी पर कट्टा, PM मोदी के बयान पर अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा 'नीतीश बाबू कट्टा रख कर...'- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में चुनावी माहौल के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चरम पर है। चुनावी वार पलटवार में कुछ नेता शब्दों की सीमाएं भी लांघने से नहीं चूकते हैं। एक तरफ NDA और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर जनसभा में कट्टा और दुनाली की चर्चा करते हुए कहते दिख रहे हैं कि राजद की सरकार आने पर इसी का राज चलेगा। इसके साथ ही तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा बताये जाने को लेकर भी NDA की तरफ से कहा जा रहा है कि लालू-तेजस्वी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर उन्हें घोषित करवाया है। अब इस मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बड़ा बयान दिया है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि नीतीश कुमार को मैं एक सलाह देना चाहता हूँ कि वे प्रधानमंत्री की कनपटी पर कट्टा रख कर अपने आप को मुख्यमंत्री घोषित करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आजकल बिहार में घूम रहे हैं और वे लगातार अपने भाषण में कहते दिख रहे हैं कि राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर सीएम फेस घोषित करवाया है तो नीतीश बाबू भी पीएम की कनपटी पर कट्टा रख कर अपने आप को सीएम फेस घोषित करवा लें।

यह भी पढ़ें    -    रिकॉर्ड वोटिंग ही नहीं, पहले चरण के मतदान में इस मामले में भी टूटा रिकॉर्ड, पहले नंबर पर जन सुराज तो दूसरे पर RJD...

पवन खेड़ा यहीं नहीं रुके, उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को भी अपने लपेटे में लिया और कहा कि मैंने एक और अजीब बात देखी है। गृह मंत्री जब बिहार के होटलों में आते हैं तो होटल वाले को मजबूर कर लिफ्ट के सीसीटीवी पर कागज चिपका देते हैं। मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वह छुप कर किस्से मिल रहे है और किसका चेहरा छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। वह बिहार में डर डर कर किस्से मिल रहे हैं, हम चाहते हैं कि इसका जवाब वे खुद ही दें। सीसीटीवी के ऊपर कागज चिपकाना अन्य लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।

इस दौरान पवन खेड़ा ने दावा किया कि पहले फेज के मतदान में महागठबंधन 72 सीटें जीत रहा है। उन्होंने कहा कि इंटरनल रिपोर्ट के अनुसार महागठबंधन 72 सीटों पर स्पष्ट रूप से जीत रहा है और बिहार में हमारी सरकार बनने जा रही है। पवन खेड़ा ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर भी तंज कसा और कहा कि वे जितनी बार बिहार आ रहे हैं NDA का वोट कम करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें    -    पप्पू यादव का यह बयान खिंसका देगा तेजस्वी के पैरों तले जमीन, इस सीट को पूर्णिया बनाने की कर दी तैयारी...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp