Join Us On WhatsApp

अजब -गजब :मोची के साथ चप्पल सिलाई करते नजर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी..

Congress leader Rahul Gandhi was seen stitching slippers wit

Desk- कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी कभी किसानी तो कभी कुली का काम करते हुए दिखे. अब उनका मोची के साथ चप्पल सिलाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स किया जा रहे हैं. कुछ लोग उनके इस कार्य की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग तंज भी कस रहे हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राहुल गांधी मानहानि केस में यूपी के सुलतानपुर पहुंचे थे. कोर्ट  मैं अपना बयान दर्ज करने के बाद लखनऊ लौट के दौरान उनकी गाड़ी मोची राम चैत के पास शुरू की. उन्होंने मोची राम  चैत से हाल-चाल पूछ और फिर जूते चप्पल सिलाई करने  के तरीके के बारे में जानकारी ली. उसके बाद वह खुद भी एक चप्पल की सिलाई करने लगे.

 बताते चलें कि राहुल गांधी अक्सर अलग-अलग समाज के अलग-अलग लोगों से मुलाकात करते रहते हैं और उनके काम की जानकारी लेकर प्रतीकात्मक रूप से वह खुद भी करते नजर आते हैं और इसका फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट होता है. इस कड़ी में अब उनका चप्पल सिलाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp