Desk- वोटिंग खत्म होने के बाद हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए मतदान के बाद 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे.इससे पहले आज एग्जिट पोल आ गया है. इस एग्जिट पोल में कांग्रेस का पलरा भारी नजर आ रहा है वहीं सत्ताधारी भाजपा पिछड़ती हुई नजर आ रही है.
तमाम एग्जिट पोल में हरियाणा में हुए चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, वहीं जम्मू कश्मीर में भी कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन सबसे बड़ी गठबंधन के रूप में आने की संभावना जताई जा रही है. इस एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस के नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं और दोनों जगह सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं जबकि भाजपा के नेता रिजल्ट के आने की बात कर रहे हैं, और चौंकाने वाले परिणाम की उम्मीद जाता रहे हैं.
आज तक सी वोटर के एग्जिट पोल की बात करें तो कांग्रेस को 50 से 58 सीट जबकि भाजपा को 20 से 28 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है, वही रिपब्लिक टीवी मैट्रिज एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 55 से 62 और बीजेपी को 18-24 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 44 से 54 और बीजेपी को 19 से 26 सीट का अनुमान लगाया गया है. इस हिसाब से देखें तो तीनों एग्जिट पोल में कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाती हुई दिख रही है.
वहीं जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां तीन चरणों में मतदान हो चुके हैं और यहां भी 8 अक्टूबर को ही रिजल्ट होगा. जम्मू कश्मीर में भी कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की जोड़ी सबसे बड़ी गठबंधन के रूप में आई हुई दिख रही है.आज तक-सी वोटर ने अपने एग्जिट पोल में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को कुल 90 में 40 से 48 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं बीजेपी को 27 से 32 सीटों मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। पीडीपी 6 से 12 और अन्य के खाते में 6 से 11 सीटें आ सकती है।