Daesh NewsDarshAd

कांग्रेस नेता मदन मोहन झा का बयान

News Image

कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने आज के हो रहे मतदान पर कहा सभी जगह उम्मीदवार लड़ रहे हैं अभी तक जो रिपोर्ट है शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है । वही बीजेपी के 40 40 सीटों के जितने के बयान पर कहा की परेशान क्यों है काहे घूम रहे हैं जाकर आराम करें अगर वैसे ही सब कुछ मिल जाए तो फिर परेशान होने की जरूरत क्या परेशानी में है बौखलाहट में है घबराहट में 400 जीत रहे जनता के मत पर नहीं जीत रहे हैं कोई आदमी कैसे बता सकता है कि हम लोग 400 जीत रहे हैं हम लोग एक चुनाव लड़ते हैं देश के चुनाव में 400 सीट जीतने की बात तकिया कलाम है कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा पर कहां की कांग्रेस पार्टी का एक प्रक्रिया है उसे प्रक्रिया के तहत वह लिस्ट चला गया है एक बैठक संभावित थी 13 को को बैठक नहीं हो पाई सूची तैयार है लेकिन वह यहां कोई घोषणा नहीं कर सकता है क्योंकि यहां हाईएस्ट बडी है जिससे अप्रूवल मिल जाता है तभी उसकी घोषणा हो पाती है कोई परेशानी की बात नहीं है राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस के और राहुल गांधी के आने के सवाल पर मदन मोहन से कहा करके उनका प्रोग्राम है किशनगंज कटिहार में वही जा रहा है कल भागलपुर में राहुल गांधी का प्रोग्राम है मैं समझता हूं हम लोगो प्रोग्राम अपने हिसाब से जो लोग जा रहे हैं दिया जा रहा है तेजस्वी की सभा में चिराग पासवान की मां को गाली देने के सवाल पर कहा मैंने वह बयान नहीं देखे कौन बोले हैं वह भी नहीं देखा है लेकिन किसी भी नेता के प्रति विरोध होना चाहिए लेकिन सम्मान करना चाहिए।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image