Join Us On WhatsApp

कांग्रेस नेता निखिल कुमार का बयान

Congress neta nikhil Kumar ka byan

कांग्रेस नेता निखिल कुमार का बयान कहा बीजेपी परेशान है क्योंकि जहां-जहां चुनाव हुआ है उनके मन माफिक नहीं हो पाया है वही 400 पार के नारे पर निखिल कुमार ने बताया की  बीजेपी दिवा स्वप्न देख रहे हैं उनके कार्यकर्ता हतोत्साहित हो गए हैं उनमें उत्साह भरने के लिए 400 सीट पार बोल रहे हैं 303 उनकी सिट है वह कहां पर अपनी सीट बढ़ाएंगे ,केरल में बढ़ाएंगे तमिलनाडु में बढ़ाएंगे क्या।पीएम के रोड शो पर कहा पटना में रोड शो करने की क्या जरूरत है।उनकी जीती हुई सीट है वह संशय में है इसलिए रोड शो करने आ रहे हैं 

सैम पित्रोदा के बयान पर कहा कि उनका अपना बयान है वह बोलते रहते हैं पार्टी ने उनसे अलग कर लिया यह उनका अपना बयान है ।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp