Daesh NewsDarshAd

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान का बयान

News Image

कांग्रेस विधायक दल नेता शकील अहमद खान का  बयान

केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड  के अधिकारों में संशोधन बिल लाने को लेकर

बीजेपी शांत माहौल नहीं देखना चाहती है देश में

जदयू हो या रामविलास पासवान की पार्टी या जीतन राम मांझी सभी लोग चुप हैं सभी लोग सेकुलर खुद को बताते हैं

वक्फ का मतलब दान होता है  अल्पसंख्यक पुरखों के दान की जमीन को हड़पना चाहती है बीजेपी

दान किए गए जमीन से कई सामाजिक काम चलाते हैं वक्फ के द्वारा

वक्फ बोर्ड का मतलब दान बोर्ड होता है  

अल्पसंख्यक समाज के सामाजिक सहायता के कार्य को रोकना चाहती है  संशोधन कर

अल्पसंख्यक समाज को बेइज्जत करने का काम बीजेपी कर रही है

देश में महंगाई गरीबी किसने की आर्थिक स्थिति में सुधार करने को लेकर बिल नहीं लाना है

देश में शांति का माहौल बिगड़े ऐसे मुद्दों पर विवाद पैदा करना ही सिर्फ बीजेपी का काम है

अल्पसंख्यकों के साथ जो माहौल हो रहा है उनसे सवाल अल्पसंख्यक समाज पूछ रहा है

जो अल्पसंख्यकों और संविधान को बचाने का दम भरते हैं

जदयू हो या रामविलास पासवान की पार्टी या जीतन राम मांझी सभी लोग चुप हैं सभी लोग सेकुलर खुद को बताते हैं

इस बिल का विरोध विपक्ष पूर्ण जोड़ तरीके से करेगा और केंद्र का समर्थन नहीं करेग

प्रशांत किशोर का बयान बिहार में 2025 में तीसरे मोर्चे के रूप में उनकी पार्टी लोगों को विकल्प देगी 

प्रशांत किशोर आंकड़ों की बाजीगरी राजनीतिक दलों के साथ चुनाव में करते हैं

 प्रशांत किशोर को इस बात का विश्वास है कि उनके कारण पटिया जीती है अब वह खुद चुनाव में जा रहे हैं

मगर कई राज्यों में उनके सुझाव के कारण पाटिया हार गई थी

राजनीतिक गलियारों में प्रशांत किशोर बीजेपी की बी टीम है

प्रशांत किशोर पर जनता क्यों भरोसा करें क्या उनके कार्य योजना है

सिर्फ आरोप लगाकर लोगों के बीच बात करने से चुनाव नहीं जीतेंगे

प्रशांत किशोर से बहुत बड़े बड़े लोग चुनाव में आए और चले गए

चुनाव में आए प्रशांत किशोर उसके बाद उन्हें पता चलेगा

प्रशांत किशोर कोई बिहार की राजनीति में तोप चलाने का काम नहीं किया है जनता जिन्हें पसंद कर ले

अल्पसंख्यक समाज पिछड़ा अति पिछड़ा दलित समाज से जुड़े हुए कई विषयों पर प्रशांत किशोर का अपना स्टैंड क्लियर करना होगा

Darsh-ad

Scan and join

Description of image