कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद शशि थरूर आज देर शाम पटना पहुंचे वही देश में पांचवें चरण के चुनाव के बाद देश के माहौल पर शशि थरूर ने कहा बहुत अच्छा माहौल है जनता के मन में बदलाव का भाव आ चुका है दिल्ली में बदलाव होगा बीजेपी के लोगों को यह कहने की 400 पार होगा शशि तरुण ने कहा देखिए सपने सभी देख सकते हैं हसीन सपने सब देख सकते हैं लेकिन मैं आपसे कह रहा हूं कि पिछली बार से कम होगी भाजपा पूरा देश में शशि थरूर ने कहा मेरा वोटिंग सेकंड पेज में हो चुका है उसके बाद में जो कुछ देख रहा हूं वह लोग बदलाव चाहते हैं सरकार की गलतियों से लोग थक चुके हैं। कोलकाता हाई कोर्ट के द्वारा ओबीसी आरक्षण पर दिए गए फैसले पर शशि थरूर ने कहा मैंने सुना है लेकिन मैं इसके बारे में कुछ अभी नहीं बोलना चाहूंगा ममता जी की सरकार है उन्होंने कुछ कमेंट किया है मैं इस पर अभी कुछ नहीं कर सकता हूं मैं स्टडी करके बोल सकता हूं। अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ पर शशि थरूर ने कहा यह ठीक नहीं है चुनाव के समय में नेताओं को ऐसा करना ठीक नहीं है लोकतांत्रिक अधिकार है उनका चुनाव प्रचार करने का है आप ये 2 जून के बाद कीजिए अपना प्रचार करने का स्वतंत्रता देना चाहिए।