Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान

Congress neta shshi thrur ka byan

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद शशि थरूर आज देर शाम पटना पहुंचे वही देश में पांचवें चरण के चुनाव के बाद देश के माहौल पर शशि थरूर ने कहा बहुत अच्छा माहौल है जनता के मन में बदलाव का भाव आ चुका है दिल्ली में बदलाव होगा बीजेपी के लोगों को यह कहने की 400 पार होगा शशि तरुण ने कहा देखिए सपने सभी देख सकते हैं हसीन सपने सब देख सकते हैं लेकिन मैं आपसे कह रहा हूं कि पिछली बार से कम होगी भाजपा पूरा देश में शशि थरूर ने कहा  मेरा वोटिंग सेकंड पेज में हो चुका है उसके बाद में जो कुछ देख रहा हूं वह लोग बदलाव चाहते हैं सरकार की गलतियों से लोग थक चुके हैं। कोलकाता हाई कोर्ट के द्वारा ओबीसी आरक्षण पर दिए गए फैसले पर शशि थरूर ने कहा मैंने सुना है लेकिन मैं इसके बारे में कुछ अभी नहीं बोलना चाहूंगा ममता जी की सरकार है उन्होंने कुछ कमेंट किया है मैं इस पर अभी कुछ नहीं कर सकता हूं मैं स्टडी करके बोल सकता हूं। अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ पर शशि थरूर ने कहा यह ठीक नहीं है चुनाव के समय में  नेताओं को ऐसा करना ठीक नहीं है लोकतांत्रिक अधिकार है उनका चुनाव प्रचार करने का है आप ये 2 जून के बाद कीजिए अपना प्रचार करने का स्वतंत्रता देना चाहिए।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp