Join Us On WhatsApp

कांग्रेस नेत्री मीरा कुमार का बयान

Congress netri Mira kumar ka byan

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग एक बार फिर से होने लगी है खास कर जदयू ने भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग की है इस पर कांग्रेस की नेता मीरा कुमार ने कहा इससे बढ़कर के विडंबना क्या हो सकती है जदयू जो है बीजेपी के साथ है और जदयू को इतनी मेहनत करनी पर रही है अपनी मांग पूरी करवाने के लिए जैसे ही चुनाव हुआ था मोदी जी को यह घोषणा कर देनी चाहिए थी अभी तक उन्होंने नहीं किया है ना बिहार के निवासियों का ख्याल है और जो उनके साथ पलटी मार कर चले गए उनका भी ख्याल नहीं है यह बहुत दुख की बात है। लगातार पुल गिरने पर मीरा कुमार ने कहा यह बहुत बड़ा हादसा है इसमें बहुत लोगों की जान भी जा सकती थी वह बच गए संजोग की बात है मगर इसके पीछे इंक्वारी होनी चाहिए की एक के बाद एक पुल गिर रहे हैं क्यों।जनसंख्या के मामले पर चल रही बयानबाजी पर मीरा कुमार ने कहा जनसंख्या जो है बहुत दिन से प्रयास चल रहा है कि लोगों को समझाया जा रहा और बताया जा रहा प्रयास बहुत दिन से चल रहा है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp