Join Us On WhatsApp

कांग्रेस नवादा अग्नि पीड़ितों को घर बनाएगी अपने खर्चे पर

Congress nwada Agni pidit ko ghr bnaegi apne kharche pr

नवादा में महादलित की बस्ती जिला जाने मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके घोषणा किया है कि यह पूरा मामला जमीन सर्वे से जुड़ा हुआ है और अगर 7 दिनों के अंदर वहां सरकार ने इस पूरे मामले का हल नहीं निकला घर नहीं बनाया तो कांग्रेस अपने खर्चे से सभी महादलित का घर बनाएंगी 

 अखिलेश सिंह ने कहा कि पूरे मामले में जमीन मोटेशन का मामला है और पूरे मामले में हमारी कमेटी ने जांच की है जांच के बाद यही पाया गया है इस मामले में करें और अगर 7 दिनों के अंदर में इन लोगों का घर नहीं बना तो कांग्रेस अपने खर्चे पर इनका घर बनाएगी 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp