Join Us On WhatsApp

जवानों की जान की कीमत पर किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं: विनय सिन्हा दीपू

Congress on Doda Terrorist Attack

जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में हमारे वीर जवानों कैप्टन ब्रिजेश थापा और चार अन्य जवानों की शहादत को झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है। उनकी बहादुरी और बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकेगा। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विनय सिन्हा दीपू ने इस कठिन समय में शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और उनके साहस को सलाम किया है।

विनय सिन्हा दीपू ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए हमें अपने खुफिया तंत्र को और मजबूत करना होगा ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। हमारे जवानों की जान की कीमत पर किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार की खुफिया तंत्र की असफलता की वजह से हमारे जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

कांग्रेस के महासचिव विनय सिन्हा दीपू ने इस घटना की गहराई से जांच हो और खुफिया तंत्र को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp