Daesh NewsDarshAd

नवादा कांड को लेकर कांग्रेस सीएम को सौंपेगी मांग पत्र: के राजू*

News Image

बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एससी एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक के राजू और एससी व एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजेश लिलोठिया ने नवादा में दलितों के साथ हुए उत्पीड़न पर दौरा कर लौटने के बाद संवाददाता सम्मेलन में घटना की निंदा करते हुए पीड़ितों के लिए 5 सूत्री मांग पत्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपेगी।एससी एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजेश लिलोठिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारे नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्ज़ुन खड्गे के नेतृत्व में बहुजन विचारधारा के ऊपर काम कर रही है। बिहार में गाँव, घर परिवार में महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और कांग्रेस पार्टी को जानने पहचानने वाले लोग हैं। नवादा में हुए मूलनिवासियों के साथ उत्पीड़न और आगजनी की घटना से मर्माहत है। मौजूदा सरकार इस देश के संविधान को दरकिनार करने पर तुली है। हमारी पार्टी बाबा साहब के बनाएँ संविधान को सम्मान देती है और उनके अनुसार चलती है। इस देश की मौजूदा सरकार तानाशाही करके महिला, युवा, किसान और बेरोज़गार के ख़िलाफ़ रोज़ जुल्म कर रही है जबकि हमारे नेता राहुल गांधी लगातार इनके लिए उचित मंचों से आवाज़ बुलंद करने का काम कर रहे हैं। आने वाले दिनों में राज्य में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ “संविधान रक्षक अभियान” हमारे द्वारा विधिवत तरीक़े से लांच किया जाने वाला है उसको लेकर विस्तार से जल्द आप सबको बतायेंगे।प्रेस ब्रीफिंग के बाद एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन राजेश कुमार, अल्पसंख्यक विभाग के उमेर खान, ओबीसी विभाग के कुंदन गुप्ता और अति पिछड़ा विभाग के अनुराग चंदन के साथ एससी एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय संयोजक के राजू के साथ व्यापक बैठक हुई।इस मौके पर एआईसीसी के अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के अध्यक्ष राजेश  लिलोटिया, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, विधायक राजेश कुमार, प्रतिमा कुमारी दास श्याम सुंदर सिंह धीरज, ब्रजेश पांडे राजेश राठौड़ , लाल बाबू लाल ,ब्रजेश प्रसाद मुनन,  जेबा जी ,शरवत जंहा फातिमा, आनंद माधव , उमेर खान ,अनुराग चंदन ,बी के रवि , सौरभ सिन्हा ,कुंदन गुप्ता, अशोक गगन  मौजूद थे।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image