Daesh NewsDarshAd

कांग्रेस की बिहार न्याय यात्रा हुई शुरू

News Image

 बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित "बिहार न्याय यात्रा" का पहला दिन पटना स्थित सातमूर्ति शहीद स्थल से प्रारंभ हुई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यह पदयात्रा जनता के अधिकारों और स्मार्ट मीटर (प्रीपेड मीटर) योजना के विरोध में आयोजित की गई है। यात्रा की शुरुआत बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा झंडोत्तोलन से की गई, जबकि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री तारिक अनवर ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। कांग्रेस सेवादल बिहार  के मुख्य संगठक डॉ० संजय यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता इस पदयात्रा में शामिल हुए।  प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सेवादल की यह न्याय यात्रा जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने वाली स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ है। राहुल गांधी के मागर्दर्शन में कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज बनकर इस अन्याय के खिलाफ खड़ा है और हम इस संघर्ष को हर हाल में जीतेंगे। श्री तारिक अनवर ने हरी झंडी दिखाते हुए कहा, "स्मार्ट मीटर योजना पूरी तरह से जनविरोधी है और इसे लागू करके सरकार जनता का आर्थिक शोषण कर रही है। यह यात्रा बिहार की जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और कांग्रेस पार्टी इस संघर्ष में पूरी तरह से साथ है। डॉ० संजय यादव ने पदयात्रा का नेतृत्व करते हुए कहा, यह यात्रा केवल विरोध का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह हमारे संकल्प का प्रतीक है कि हम जनता की आवाज को बुलंद करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान निकालेंगे। स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता। यात्रा के दौरान पदयात्री गर्दनीबाग, चितकोहरा, फुलवारी होते हुए एम्स के रास्ते नौबतपुर पहुंचे। रास्ते में कई स्थानों पर आम जनता ने यात्रा का स्वागत किया और अपना जोरदार समर्थन दिया। नौबतपुर पहुंचने पर सभा का आयोजन किया गया, जहां कांग्रेस नेताओं ने जनता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध जताया और स्मार्ट मीटर योजना को वापस लेने की मांग की।पहले दिन की यात्रा का समापन नौबतपुर में हुआ, जहां पदयात्रियों ने इस आंदोलन को और तेज करने की शपथ ली। बिहार न्याय यात्रा 25 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी और इसका समापन बोधगया में होगा। यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत कल नौबतपुर से होगी और यह पालीगंज तक पहुंचेगी।कार्यक्रम में विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमदखान ,विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉमदन मोहन झा,अमिता भूषण,अमित कुमार टुन्ना,रामायण यादव ,आशुतोष शर्मा ,रुचि सिंह,संतोष श्रीवास्तव सहित सैकड़ों के संख्या में सेवादल के स्वयंसेवक मौजूद थे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image