शिक्षा विभाग के द्वारा निकाले गए आदेश के बाद बिहार कांग्रेस ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला किया है ।बिहार सरकार के द्वारा निकाले गए ताजा आदेश में जहां महापर्व छठ पर राज्य के शिक्षकों के छुट्टियों में कटौती को बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने असामाजिक और अधार्मिक सोच करार दिया है। बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार में महापर्व छठ का विशेष महत्व होता है और इस पर्व को विधिवत और बहुत ही शुद्धता के साथ सभी बिहारवासी मनाते हैं। इस पर्व में चार दिनों का विधिवत पूजन होता है और बिहार सरकार के ताजा आदेश में इस छुट्टी में शिक्षा विभाग ने कटौती कर दी है जो अधार्मिक और गैर न्याय संगत प्रतीत हो रहा है। जदयू और भाजपा की जोड़ी केवल जनता और शिक्षकों को परेशान करने पर उतारू है। सभी को पता है कि महापर्व छठ पर बिहार के लोग दूर दूर से परिवार के साथ इस अनुष्ठान में भाग लेने आते हैं और ऐसे में लगातार अध्यापन से अल्प अवकाश मिलने पर परिवार के साथ समय बिताने का भी मौका मिलता है लेकिन सनातन धर्म का झूठा अलम्बरदार बनने वाले भाजपाई कहीं से भी इस फैसले का विरोध नहीं किए क्योंकि उन्हें केवल चुनावों में ऐसे मामले दिखते हैं।प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार को अविलंब जनहित और महापर्व को देखते हुए अपने इस छुट्टी में कटौती के फैसले को वापस लेना चाहिए अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसका जमकर विरोध करेगी जब तक ये फैसला नीतीश भाजपा सरकार वापस नहीं ले लेती।