Daesh NewsDarshAd

कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर को बताया खून चूसवा मीटर

News Image

बिजली विभाग के द्वारा लगाए जा रहे प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के लगातार आंदोलनों की कड़ी में बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कैमूर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला मुख्यालय भभुआ में जन जागरण अभियान में शामिल हुए।बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने जन जागरण अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में गरीबों के ऊपर आर्थिक जुल्म किए जा रहे हैं। बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर के नाम पर गोरखधंधा किया जा रहा है और ये सीधे सीधे बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में सीएफएल आया तो गरीबों को महंगे बिजली से बचाने के लिए जागरण चलाया गया और तब के बिजली की बिल और अब की बिजली बिल के कीमत में कितना अंतर आ चुका है ये सभी को दिख रहा है फिर स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों का खून चूसने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाने से जनता को ही नुकसान हो रहा है। खून चूसने वाले मीटर से बिहार की जनता को बचाने का काम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अंतिम दम तक करेंगे। बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पहले अखबारों से खबर आती है कि तीन दिन बिजली नहीं कटेगी अब आज खबर आ रही है कि सात दिन बिजली नहीं काटी जायेगी, आप यूं ही हमारा साथ देते रहिए हम आपको आश्वस्त करते हैं कि इस निरंकुश सरकार को स्मार्ट मीटर योजना को ही वापस लेने को हम सब मजबूर करके दम लेंगे।बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने जन जागरण अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि हम लगातार इस मुद्दे पर राज्यव्यापी जन जागरण अभियान चला रहे हैं। जब इस योजना को लाने वाले लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप साबित हो चुका है तब इस योजना से सीधा लाभ अदानी की कंपनी को करने के लिए नाहक आम आदमी को परेशान करके उनके जेब से पैसे खींचने का काम सरकार कर रही है। कांग्रेस करती ऐसी सभी गतिविधियों के के खिलाफ खड़ी रहेगी जहां आम आदमी के साथ सरकार प्रायोजित ज्यादती की जाएगी। पूरे राज्य में इस फैसले की वापसी तक हम आंदोलनरत रहेंगे।इस अवसर पर सांसद मनोज कुमार ,  विधायक मुन्ना तिवारी  ,संतोष मिश्रा , कैमूर जिला अध्यक्ष सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन मौजूद  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image