Daesh NewsDarshAd

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस करेगी 30 सितंबर से चरणबद्ध आंदोलन

News Image

बिहार में लग रहे बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर  को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस पूरे राज्य में व्यापक जन आंदोलन चलाएगी। आज  सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर  बिहार कांग्रेस  प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि बिहार में स्मार्ट बिजली मीटर योजना देश के पीएम नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार की द्वारा  चलाई जा रही संयुक्त महालूट योजना है। उन्होंने कहा कि बिहार  जैसे गरीब तथा पिछड़े राज्य में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जाना बिहार की जनता पर बहुत बड़ा अत्याचार है।जिसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार सरकार के इस स्मार्ट बिजली मीटर योजना का  विरोध करती है तथा तुरंत इसे बंद करने का अपील करती है।इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले ही चनपटिया,बेतिया तथा अन्य स्थानों से बिहार बिजली स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन आरंभ कर चुकी है।कांग्रेस सेवा दल के द्वारा बिहार बिजली स्मार्ट मीटर के खिलाफ 125 किलोमीटर की यात्रा निकाली गई थी। जिसका समापन हाल ही में गया में किया गया।उन्होंने कहा कि आगामी 30 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में जिला संयोजकों के द्वारा बिहार बिजली प्रीपेड स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी।इसके बाद 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक प्रदेश के उन सभी 13 जिलों में बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ जागरूकता आंदोलन चलाया जाएगा।जिसकी शुरुआत नालंदा से की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के द्वारा यात्रा अभियान चला कर बिहार बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ जन जागरूकता भी फैलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीच में दुर्गा पूजा तथा दशहरा की छुट्टी के कारण आगामी 16 अक्टूबर को स्मार्ट मीटर प्रीपेड योजना के खिलाफ राज्यस्तरीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ कांग्रेस पार्टी तब तक चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी,जब तक इस मुद्दे पर राज्य सरकार पीछे हटने को विवश नहीं हो जाए। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image