Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बयान

Congress prdesh adhyksh akhilesh singh ka byan



तेजस्वी के द्वारा आरक्षण को लेकर दिए गए धरने पर और एनडीए के द्वारा यह कहने की लालू राबड़ी ने अपने कार्यकाल में क्यू नही किया ।इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हास्यपद है लालू यादव अपने समय में लगातार इस चीज को उठाते रहे अपने कार्यकाल में इस चीज को उठाते रहे हैं। के सी त्यागी के इस्तीफा पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा यह उनका अंदरूनी मामला है इस पर कहने की जरूरत नहीं है लेकिन वह बड़े चेहरा थे जदयू के और नेशनल लेवल के जदयू के पहचान थे। श्याम रजक के जदयू में शामिल होने पर कहा कि चुनाव के समय यह सब होते रहता है चिराग पासवान के द्वारा आरक्षण के और जाति का जनगणना के मामला उठाने पर कहा कि हम लोग उसको धन्यवाद देते हैं करना ही चाहिए देश भर में हम लोग का डिमांड पहले से कर रहे है।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp