तेजस्वी के द्वारा आरक्षण को लेकर दिए गए धरने पर और एनडीए के द्वारा यह कहने की लालू राबड़ी ने अपने कार्यकाल में क्यू नही किया ।इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हास्यपद है लालू यादव अपने समय में लगातार इस चीज को उठाते रहे अपने कार्यकाल में इस चीज को उठाते रहे हैं। के सी त्यागी के इस्तीफा पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा यह उनका अंदरूनी मामला है इस पर कहने की जरूरत नहीं है लेकिन वह बड़े चेहरा थे जदयू के और नेशनल लेवल के जदयू के पहचान थे। श्याम रजक के जदयू में शामिल होने पर कहा कि चुनाव के समय यह सब होते रहता है चिराग पासवान के द्वारा आरक्षण के और जाति का जनगणना के मामला उठाने पर कहा कि हम लोग उसको धन्यवाद देते हैं करना ही चाहिए देश भर में हम लोग का डिमांड पहले से कर रहे है।