Join Us On WhatsApp

20 साल 20 सवाल अभियान की शुरुआत करेगी कांग्रेस, कन्हैया कुमार ने पहले दिन पूछा...

20 साल 20 सवाल अभियान की शुरुआत करेगी कांग्रेस, कन्हैया कुमार ने पहले दिन पूछा...

Congress to launch 20 years, 20 questions campaign
20 साल 20 सवाल अभियान की शुरुआत करेगी कांग्रेस, कन्हैया कुमार ने पहले दिन पूछा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा में महज कुछ ही दिन बचे हैं और चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपना सारा पैंतरा अपना रही है। इसी कड़ी में शनिवार को बिहार कांग्रेस ने एक नए अभियान की शुरुआत की है। राजधानी पटना में स्थित सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सह एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी अब 20 वर्षों की एनडीए सरकार को घेरेगी। 

चुनाव को लेकर कांग्रेस अब 20 साल 20 सवाल अभियान की शुरुआत करेगी। इस अभियान के तहत जनता की तरफ से सवाल किए जाएंगे। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने सरकार से पहला सवाल किया और कहा कि प्रधानमंत्री मां के नाम एक पेड़ लगाने का आह्वान कर रहे हैं लेकिन अदानी के नाम पूरा जंगल कर दिया। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में शुरू हुई यह प्रोजेक्ट केंद्र और राज्य की सरकार को पूरा करना था लेकिन सरकार ने यह प्रोजेक्ट अडानी को क्यों दे दिया। 

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए आवंटित राशि कहां गई। अडानी पूरे देश के अन्य राज्यों को 3 रुपए प्रति यूनिट बिजली देने का ठेका ले रहे हैं तो बिहार को 6 रुपए प्रति यूनिट देने का ठेका क्यों? उन्होंने चंदा के बदले अडानी को धंधा देने का आरोप लगाया और कहा कि अब इसी तरह से जनता की तरफ से 20 वर्ष पुरानी राज्य की डबल इंजन सरकार से सवाल किया जाएगा।






Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp