Join Us On WhatsApp

कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास का बयान

Congress vidhayk prtima das ka byan




 कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास ने चिराग पासवान के द्वारा एससी एसटी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर असहमति व्यक्त किए जाने पर कहा कि वह बयान क्यों दे रहे हैं उनको तो सीधे निर्णय लेना चाहिए वह केंद्रीय मंत्री हैं बड़े घटक दल है और उनका ध्यान देने की क्या जरूरत है इस पर तुरंत बहस कराया और मामला को खत्म कीजिए



 जीतन राम मांझी  के द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि जीतन राम माझी को पहले अपने बेटा को हटाना चाहिए उन्होंने कहा कि इन लोगों का जिस तरीके की स्थिति है भाजपा का 2025 में आने वाला विधानसभा चुनाव में सुपर साफ हो जाएगा.



 तेजस्वी यादव पर सप्लीमेंट्री चार सीट पर प्रतिम दास ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है वह इन सब चीजों से निकलेंगे और बाहर आ जाएंगे इस केंद्र में बीजेपी के सरकार है वह तो यह काम करेगी ही 



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp