Join Us On WhatsApp

पार्टी नेतृत्व के खिलाफ भड़के कांग्रेस के कार्यकर्त्ता, समझाने पहुंचे पप्पू यादव को खदेड़ा...

पार्टी नेतृत्व के खिलाफ भड़के कांग्रेस के कार्यकर्त्ता, समझाने पहुंचे पप्पू यादव को खदेड़ा...

Congress workers raged against the party leadership
पार्टी नेतृत्व के खिलाफ भड़के कांग्रेस के कार्यकर्त्ता, समझाने पहुंचे पप्पू यादव को खदेड़ा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद-कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष की करारी हार हुई है। करारी हार के बाद अब विपक्षी पार्टियों में ही अंतर्कलह शुरू हो गया है। एक तरफ राजद में तेजस्वी यादव के खास और सलाहकार संजय यादव का विरोध शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेतृत्व के विरुद्ध ही मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को राजधानी पटना में स्थित सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोला और पार्टी नेतृत्व के विरुद्ध मोर्चा खोला। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के विरूद्ध ही मोर्चा खोला और जम कर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव से पहले अपने वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे को बदल कर टिकट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाया। इस दौरान हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पहुंचे। पप्पू यादव के पहुँचते ही कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव गो बैक का भी नारा लगाये। इस दौरान जब पप्पू यादव ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की तो हंगामा कर रहे कार्यकर्ता उग्र हो गए और उठ खड़े हुए लेकिन पप्पू यादव वहीं जमीन पर लेट गए।

यह भी पढ़ें     -     RJD ने NDA में परिवारवाद को लेकर किया हमला तो भड़के रामकृपाल यादव ने..., कहा दानापुर में अब...

कार्यकर्ताओं का कहना था कि विधानसभा चुनाव में बिहार प्रदेश अध्यक्ष और बिहार प्रभारी ने मनमाने तरीके से जमीनी और लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए गलत तरीके से रूपये लेकर टिकट बेचा है। अगर कांग्रेस टिकट नहीं बेचती तो विधानसभा चुनाव में इतनी बड़ी हार नहीं होती।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में चुनाव शुरू होते ही दिल्ली से लुटेरों का एक गैंग पटना पहुंचा और यहां के लुटेरा गैंग से मिल कर सब कुछ सत्यानाश कर दिया। पहले टिकट बंटवारे में सत्यानाश किया और बचा खुचा चुनाव संचालन में कर दिया। खुद भी चुनाव हारा और अब हारने की जिम्मेदारी तक नहीं ले रहा। इन लोगों ने कांग्रेस का टिकट RSS के लोगों को टिकट बेचा जिसकी वजह से पार्टी की यह दुर्दशा हुई। उन लोगों को जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं थी और वे लोग यहां भाजपा-RSS के एजेंट के रूप में काम किया। टिकट वितरण में पैसे की डीलिंग हुई है।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि अल्लावारू होटल में बैठ कर लोगों से बात कर पैसे पर BJP-RSS को टिकट दिया है। पहले कांग्रेस में पैसे पर टिकट नहीं मिलता था लेकिन जब से बिहार में अल्लावारू बिहार का प्रभारी बने तब से पैसे पर टिकट बेचने लगे। इतना बड़ा सदाकत आश्रम है, जगह की कमी नहीं है फिर भी वार रूम CLP के घर में बनाया और वहीं से पैसे की डीलिंग की जाती थी। 

यह भी पढ़ें     -     लालू के लाल तेज प्रताप ने CM नीतीश और पूरे मंत्रिमंडल को दी बधाई, कहा 'उम्मीद है कि...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp