Desk- उद्घाटन से पहले ट्रायल के दौरान ही जमशेदपुर-पटना वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है. इसका पथराव के बाद रेलवे की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल उठने लगा है.
मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को उद्घाटन करने वाले हैं. इससे पहले मंगलवार को ट्रायल के तहत इस गाड़ी को जमशेदपुर से पटना के लिए रवाना किया गया था. इस बीच बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच ट्रेन पर पथराव हुआ है.पत्थरबाजी की घटना में ट्रेन के एक कोच की खिड़की का शीशा टूट गया है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ' घटना मंगलवार देर शाम की है। टाटा से चलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन होते हुए गया की तरफ वन्दे भारत ट्रेन जा रही थी। इसी बीच बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच किमी संख्या 455 के पास कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी, जिसमें इंजन से सटे दूसरे कोच के सीट नंबर 4 की खिड़की के कांच टूट गए।
बताते चलें कि हाल के दिनों में ट्रेन को टारगेट करने को लेकर देशभर में कई साज़िश सामने आई है.