Daesh NewsDarshAd

अपराधियों की बड़ी साजिश नाकाम, पटना में हथियार और पुलिस वर्दी के साथ कई सामान बरामद

News Image

BREAKING- बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां अपराधियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है.

 पुलिस ने बम बनाने के सामान समेत कारतूस पुलिस की वर्दी और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद किया है.

 यह मामला राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र का है. 71 नंबर गेट संख्या मकान के कमरे से जैकेट ,35  जिंदा कारतूस,पुलिस की वर्दी बम बनाने का सामान सहित कई आपतिजनक सामान पुलिस ने बरामद किया है ।एक पवन नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वह कुर्जी इलाके का रहने वाला है.मिथलेश नमक युवक को सामान डिलिवरी की बात कही जा रही है. पुलिस मिथिलेश की तलाश कर रही है वहीं, इन सामानों को एक जगह इकट्ठा करने और फिर उसके उपयोग की संभावना को लेकर छानबीन कर रही है.

 पटना से रोहित की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image