Patna News : बिहार में हुए सिपाही भर्ती पेपर लीक से जुड़े मामले में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई चल रही है। पेपर लीक से जुड़े कई बड़े स्तर के गैंग के खिलाफ 11 लोकेशन पर कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि, पटना में डॉक्टर शिव नाम के आरोपी और झारखंड के रांची में सिकंदर प्रसाद यादवेंद्र के यहां सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेपर लीक गैंग के प्रमुख रहें संजीव मुखिया के कई रिश्तेदारों के यहां भी बिहार स्थित कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई चल रही है। बिहार पुलिस की जांच एजेंसी EoU के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद इस मामले में ED द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग का मामला किया गया है। वहीं जांच एजेंसी ED द्वारा आज नालंदा, उत्तरप्रदेश के लखनऊ और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट