Daesh NewsDarshAd

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर विवाद, तेलंगाना में फिल्म पर बैन लगाने की तैयारी

News Image

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. कंगना फिल्म के प्रमोशन में जुट चुकी हैं और इंटरव्यूज का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस बीच तेलंगाना से एक ऐसी खबर आ रही है जो कंगना के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. जानकारी के अनुसार तेलंगाना सरकार, कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' पर बैन लगाने के बारे में विचार कर रही है.

जानकारी के अनुसार, पूर्व आईपीएस ऑफिसर तेजदीप कौर के नेतृत्व में, तेलंगाना सिख सोसाइटी के एक 18 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सचिवालय में सरकारी सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर से मुलाकात की और 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने की मांग की. प्रतिनिधि मंडल ने एक रिप्रेजेंटेशन भी सबमिट किया और फिल्म में सिख समुदाय पोर्ट्रेयल को लेकर अपनी गहरी चिंता जाहिर की.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image