Desk- तिरुपति के बालाजी मंदिर में प्रसाद के विवाद के बाद यह मामला पूरे देश भर के अन्य मंदिरों तक पहुंचता हुआ दिख रहा है.इस मामले पर अब साधु संतों के साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं के बयान बाजी तेज होने लगी है. योगी आदित्यनाथ के राज्य उत्तर प्रदेश के मथुरा एवं वृंदावन जैसे मंदिरों में चढ़ाई जा रहे प्रसाद की गुणवत्ता की जांच करने की मांग होने लगी है.
उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के सांसद डिंपल यादव ने मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में चढ़ाया जा रहे प्रसाद की गुणवत्ता की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रसाद के लिए उपयोग में लाये जा रहे खोवा की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए. वहीं समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव की मांग में बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण ने भी हां में हां मिलाई है. बृजभूषण ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं तो 2 साल से मांग कर रहा हूं. यह अच्छी बात है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद की जांच करवाई है पर यह जांच सिर्फ तिरुपति मंदिर के लिए ही क्यों उत्तर प्रदेश के जो मुख्य मंदिर है वहां के प्रसाद की गुणवत्ता की जांच क्यों नहीं होनी चाहिए.