Daesh NewsDarshAd

शरद पवार के आवास पर को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आज, ललन सिंह नहीं होंगे शामिल

News Image

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर आज 'इंडिया' गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होने वाली है. पिछले बार के 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में 14 सदस्यीय कमेटी में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को भी सदस्य बनाया गया था. वहीं, आज होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कल ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस बैठक से नदारद रहेंगे. दरअसल, खबर है कि, ललन सिंह अचानक बीमार पड़ गए हैं जिसकी वजह से वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. 

बता दें कि, ललन सिंह पिछले दिनों से लगातार पार्टी से जुड़े तमाम कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे. 10 सितम्बर को वे नालंदा भी पहुंचे थे जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की थी. लेकिन अचानक से उनकी तबियत बिगड़ गई. खबर की माने तो ललन सिंह को हाई फीवर हो गया है, जिसकी वजह से वह को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. बता दें कि, कमेटी में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, डीएमके से टीआर बालू, जेएमएम के हेमंत सोरेन, शिवसेना के संजय राउत, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, सीपीआई के डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं.   

वहीं, आज की होने वाली बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है. दरअसल, इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा होगी. साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत होने की बात कही जा रही है. वहीं, तेजस्वी यादव ने दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि, 13 सितंबर की शाम को यह बैठक होगी और इसमें जो भी बातें होगी हम अपनी राय रखेंगे. लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मामला चलाए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब पहले भी होते आया है. यह कोई नई चीज थोड़े ही है. यह सब बेकार की बात है हम अपनी बात कोर्ट में रखेंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image