Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राहत: रेजिडेंट डॉक्टरों का देशव्यापी हड़ताल खत्म..

Countrywide strike of resident doctors ends

Desk- विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराने के लिए इंतजार करने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म कर दी है. हड़ताल खत्म होने के बाद इन मरीजों का इलाज सही तरीके से हो पाएगा.

 बताते चलें कि इन लोगों की एक बड़ी मांग कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल में रेजीडेंट डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले की जांच सीबीआई से करने की थी जिसे  कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के साथ ही पूरा हो गया है वहीं दूसरी और इन हड़ताली रेजिडेंट डॉक्टरों की बातचीत आरजी कार मेडिकल कॉलेज के टीम और एमडी से हुई, जिन्होंने  इन रेजिडेंट डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि उनका अटेंडेंस नहीं काटा जाएगा . इसके साथ ही सुरक्षा के जुड़ी सभी मांगों को मान लिया गया है.

 इस संबंध में FORDA से जुड़े पदाधिकारी ने कहा कि  देश भर में डॉक्‍टरों की हड़ताल को खत्‍म कर दिया गया है. सभी डॉक्‍टर बुधवार सुबह काम पर लौट जाएंगे. 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp