Daesh NewsDarshAd

सीपीआईएम ने की समीक्षा बैठक

News Image

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्यकमिटी की दो दिवसीय बैठक सर्वोदय शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में केन्द्र के पर्यवेक्षक ए राघवन एवं अशोक ढावले ने हिस्सा लिया।बैठक में संसदीय चुनाव में महागठबंधन के चुनावी प्रदर्शन के साथ-साथ खगड़िया से महागठबंधन समर्थित पार्टी उम्मीदवार संजय कुमार के हार के कारणों की समीक्षा की गई।समीक्षा में पाया गया कि अगर महागठबंधन की ओर से ज्यादा समन्वय तालमेल के साथ चुनाव अभियान चलाया जाता तथा सभी घटकों के राष्ट्रीय नेता चुनाव अभियान में हिस्सा लेते तो महागठबंधन के जीत का परिणाम ज्यादा अच्छा होता।समीक्षा के दौरान यह बात उभर कर आई की दलितों, अत्यंत पिछड़ों के बड़े हिस्से ने राजग को समर्थन किया। जिससे उसे अधिकतम सीटे जीतने में सफलता मिली।पार्टी ने अपनी सांगठनिक कमजोरियों, बूथ प्रबंधन में कमजोरी और राजग के उम्मीदवार द्वारा बड़े पैमाने पर पैसे के वितरण को पार्टी के हार का कारण माना। लेकिन इन तमाम कमजोरियों के बावजूद पार्टी उम्मीदवार को पौने चार लाख मत मिले जिसके लिये खगड़िया के मतदाताओं को बधाई दी गई।पार्टी आने वाले समय में पूरे संसदीय क्षेत्र के गरीबों, दलितों, उत्पीड़ित जन समुदायों की समस्याओं पर आंदोलन संगठित करने के साथ-साथ किसानों, मजदूरों के वर्गीय संघर्षों को तेज करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनायेगी।पार्टी राज्य कमिटी ने आसन्न विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सभी जिला कमिटियों द्वारा चुनाव क्षेत्रों का चुनाव कर आंदोलन संघर्ष तेज करने एवं संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।केन्द्रीय कमिटी के निर्देशानुसार आगामी सितम्बर महीने से पार्टी शाखाओं से लेकर दिसम्बर के अंत में राज्य सम्मेलन आयोजित करने का फैसला लिया है। राज्य कमिटी के फैसलानुसार राज्य सम्मेलन दरभंगा में आयोजित किया जायेगा।पार्टी एवं जनसंगठनों द्वारा 9 अगस्त को राज्यव्यापी प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा। 11 अगस्त को पटना में अल्पसंख्यक अधिकार मंच की ओर से राज्य स्तरीय कन्वेंशन* आयोजित किया जायेगा जिसके मुख्यवक्ता केन्द्रीय कमिटी सदस्य युसुफ तारीगामी होेंगे।पार्टी पूरे अगस्त महीने, राज्य में जनसमस्याओं, दलितों एवं अत्यन्त पिछड़ों के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण, बिहार के लिये विषेष राज्य का दर्जा, गरीबों को 10 किलो मुफ्त राशन, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, राज्य सरकार के घोषणानुसार 94 लाख परिवार को 2 लाख रूपये सहायता राषि, भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन के मुद्दो को लेकर अभियान चलायेगी एव *5 सितम्बर को राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image