Daesh NewsDarshAd

झारखंड में भाकपा-माले (CPI-ML) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।

News Image

पार्टी की ओर से विधायक विनोद सिंह को कोडरमा सीट से चुनाव में टिकट दिया गया है। इस संबंध में पार्टी की ओर से चर्च रोड स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी गई । इसमें पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद, राज्य सचिव मनोज भक्त और शुभेंदु सेन मौजूद थे।

नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि INDIA गठबंधन की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 में माले को कोडरमा से चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है।

ऐसे में पार्टी ने विनोद सिंह को पार्टी से टिकट दिया है। इसमें INDIA गठबंधन पार्टियों की सहमति है। वर्तमान में विनोद सिंह बगोदर के विधायक हैं।

इसके साथ ही पार्टी की ओर से संकल्प पत्र भी जारी किया गया। इसमें विभिन्न राजनैतिक और आम मुद्दे शामिल किये गये है। वहीं दूसरी ओर माले विधायक विनोद सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का इसके लिए धन्यवाद दिया है।

उन्होंने कहा कि वह पार्टी और महागठबंधन की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। लोगों को जो उम्मीद भाकपा -माले और महागठबंधन से है उसे वह पूरा करने की कोशिश करेंगे। वह संसद में लोगों की आवाज को बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से यहां BJP जीतते आ रही हैं लेकिन, जितना विकास कोडरमा लोक सभा का होना चाहिए था वह नहीं हुआ है। यहां के लोगों की आकांक्षाओं का गला घोंटा गया है।

बिनोद सिंह ने कहा कि कोडरमा में मजदूर, दलित और पिछड़ों की स्थिति में पिछले कई दशक से कोई सुधार नहीं हुआ है। वह प्रवासी मजदूरों की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा है कि अगर जनता उनको अपना सांसद चुनती है तो कई एक मुद्दों पर सुधार करेंगे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image