भोजपुर के अगिआंव से भाकपा MLA विधायक मनोज मंजिल की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर हो गयी है. बता दे की विधानसभा ने इस संबंध में आज एक नोटिफिकेशन कर इस बात की जानकारी दी है . ख़बरों की माने तो भाकपा MLA विधायक मनोज मंजिल पर 9 साल पुराने एक हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा सुनाई गई और इसी मामले पर करवाई करते हुए उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है.
बता दे की भाकपा MLA विधायक मनोज मंजिल पर यह करवाई आरा कोर्ट से उम्र कैद की सजा मिलने के बाद ली गई है वही हम आपको ये भी बता दे की मनोज मंजिल के अलावा और 23 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. बताते चली की इस मामले में आरोपी सिद्ध होने के बाद माले विधायक को आरा कोर्ट से ही गिरफ्तार कर आरा मंडल कारा भी भेज दिया गया है इसी के साथ उनपर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.