आम जनों की समस्या को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआई एम पटना की लोकल कमेटी की बैठक की अध्यक्षता सुजीत कुमार राजू ने की। इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में कॉमरेड अरुण मिश्रा राज्य सचिव मंडल के सदस्य एवं मनोज कुमार चंद्रवंशी जिला सचिव भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पटना अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में बिना लेनदेन का कोई कार्य आम जनता का नही हो पा रहा है! दाखिल खारिज कार्य में आमलोग को परेशानी ज्यादा हो रही है! राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के मौखिक घोषणा के बाबजूद बेघरों को जमीन आवास नही दिया गया! विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर 25 अगस्त को बेघरों एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वालो का सम्मेलन तथा 5 सितंबर को जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में त्रिलोकी नाथ पांडे, राज कुमार, शंकर शाह, दिनेश प्रसाद, विमल कुमार, कैलेश्वर पासवान, गोपाल शर्मा, पारस लाल, कमली देवी, मुख्तार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।