भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ सदस्य एवं बिहार राज्य मत्स्य यूनियन के पूर्व महासचिव कामरेड शशि भूषण कुमार की याद में श्रद्धांजलि संकल्प सभा का आयोजन भाकपा के जिला कार्यालय में किया गया।बतादे कि पार्टी के वरिष्ठ सदस्य एवं मत्स्य यूनियन के महासचिव रहे का. शशि भूषण कुमार का निधन पिछले 14 अगस्त को पटना के एक निजी अस्पताल में में हो गया था। का. शशि भूषण पटना के रहने वाले थे। उनके पिता भी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रभाव में थे और इस प्रभाव में वह भी कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गए और फिर मत्स्य विभाग में काम करते हुए मत्स्य श्रमिकों के नेता बने। श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा में अपनी बातों को रखते हुए भाकपा के पटना जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि पटना जिला पार्टी के 3000 पार्टी सदस्य आज मर्माहत हैं कि उनके एक महत्वपूर्ण साथी आज उनके बीच नहीं हैं। का. शशि भूषण के निधन से पार्टी को गहरी क्षति हुई जिसे आज पार्टी के साथियों को संकल्प लेकर पूरा करना होगा। जिला कार्यकारिणी सदस्य देवरत्न प्रसाद ने कहा कि उनके निधन से केवल पार्टी को ही नहीं मजदूर आंदोलन को भी क्षति हुई है जिसकी पूर्ति मजदूर आंदोलन की मजबूती से करनी होगी। भाकपा के जिला कार्यालय सचिव कामरेड मदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि उनका घर पार्टी कार्यालय के नजदीक था तो उनके घर से पूरे पार्टी का पारिवारिक संबंध था और उनके जाने से कार्यालय को भी बड़ी क्षती हुई है। एआईएसएफ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि हम सबको ऐसे व्यक्तित्व से जिनका जीवन सामाजिक परिवर्तन के लिए रहा उनसे सीखना चाहिए और वैसे सामाजीक लक्ष्य को बनाने का संकल्प लेना चाहिए। बांकीपुल अंचल के सचिव का. जितेंद्र कुमार ने कहा कि वह हम सबको लगातार प्रोत्साहित करते रहते थे और उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि उनके संघर्षों के रास्ते हम सब आगे बढ़ें। वकील शाखा की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार ने और नगर निगम कर्मचारी संघ की ओर से का. मंगल पासवान ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। इनके अलावा कार्यक्रम में का. कुंदन कुमार, का. अनिल रजक, राम जी यादव, राजकुमार मेहता, अमरजीत कुमार, पवन कुमार शामिल थे।