Daesh NewsDarshAd

जोगी झोपड़ी बा फुटपाथ संघ 5 सितंबर को करेगा जिलाधिकारी का घेराव

News Image

रविवार को पटना में झुग्गी झोपड़ी एवं फूटपाथ दुकानदार संघ का पटना जिला सम्मेलन संपन्न हुआ! सम्मेलन में पटना शहर में झुग्गी झोपड़ी एवं फूटपाथ दुकानदार के समस्याओं पर चर्चा हुई!सीपीएम राज्य सचिव ललन चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सभी गरीबों को 5 डिसमिल जमीन एवं शहर में आवास बना कर देने की घोषणा की घोषणा को पूरा करने की मांग की है।जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशीने कहा राज्य सरकार सभी गरीबों को रोजगार करने के लिए दो दो लाख रुपया देने का वादा किया है लेकिन सरकार जो पात्रता शर्त रखी है वो कठिन है! इसे जबतक सरल नहीं किया जायेगा तबतक लोगो को लाभ नहीं मिल पाएगा।घोषणा होने के बाद भी ऑनलाइन आवेदन बंद है।यदि सरकार को गरीबों को लाभ देना चाहती है तो नियमो को ईमानदारी से लागू करे! जिला प्रशासन को बेघरों की सूची जमा करने के बाद भी कारवाई नही हुई। जिससे गरीबो में आक्रोश है औऱ इन विभिन्न मांगो को लेकर 5 सितंबर को पटना जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।इसके लिए झुग्गी झोपड़ी एवं फूटपाथ दुकानदार संघ का कमिटी का गठन किया गया। कमिटी में संरक्षक मनोज कुमार चंद्रवंशी, त्रिलोकी नाथ पांडे, अध्यक्ष गणेश राम, महासचिव दिनेश प्रसाद, संयुक्त सचिव सरिता पांडे, कोषाध्यक्ष अंजू देवी, उपाध्यक्ष कोशल्या देवी विश्वनाथ प्रसाद को शामिल किया गया है।सम्मेलन को सीपीएम राज्य सचिव मण्डल सदस्य अरुण मिश्रा, महिला नेत्री रामपरी, आमोद कुमार, सुजीत कुमार, पारस लाल, अनिल रजक, राज कुमार, शंकर शाह सहित अन्य ने संबोधित किया!

Darsh-ad

Scan and join

Description of image