Join Us On WhatsApp

पटना के बड़े सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा दयनीय

Cpim on sarkari asptaal

पटना के बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच, एनएमसीएच, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान बेली रोड, एम्स में मरीजों को इलाज कराने में भारी परेशानी झेलना पड़ रहा है! पीएमसीएच इमरजेंसी में मरीजों को बेड भी आसानी से उपलब्ध नहीं होता है! पीएमसीएच में सीनियर डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते हैं, जूनियर डॉक्टर के भरोसे इमरजेंसी वार्ड को छोड़ दिया गया है! इंदिरा गांधी आयुविज्ञान संस्थान बेली रोड वाले अस्पताल में बेड मिलना नामुमकिन हो गया है! वीआईपी और मंत्रियों के सिफारिश से उन लोगो को बेड उपलब्ध हो जाता है लेकिन आम लोग पीएमसीएच, इंदिरा गांधी, एम्स जैसे अन्य अस्पतालों में इलाज हेतु भागदौड़ करते रहते हैं.भीषण गर्मी के कारण बीमार व्यक्तियों की संख्या बढ़ जाती है! बिहार के अधिकांश जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था दयनीय दशा में है, आमलोग को मजबूरन पटना आना पड़ता है! पटना के सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा दयनीय है आमलोगों को इलाज कराने में परेशानी हो रही है!राज्य सरकार पटना के सभी सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सीनियर डॉक्टर की हमेशा मौजूदगी तथा मरीजों के लिए बेड उपलब्ध कराई जाए ! मरीजों के सुविधा के लिए राज्य सरकार पटना में जिला प्रशासन के नेतृत्व में हेल्प स्वास्थ्य सुविधा सेंटर खोला जाए ताकि आमलोगों को स्वास्थ संबंधित सुविधा मिल सके!

निवेदक

मनोज कुमार चंद्रवंशी 

राज्य कमिटी सदस्य, सीपीएम

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp