Join Us On WhatsApp

कुमकुम की घटना में घायल लोगों का इलाज कराए सरकार:सीपीएम

Cpm on ghayal

बुधवार को पटना जिला के पुनपुन थाना क्षेत्र स्थित एक कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में एकत्र लोगों के साथ बड़ी घटना घटी। दरअसल एक समारोह के दौरान एक मकान का दीवार गिर जाने से लगभग 50 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसे पीएमसीएच में रेफर किया गया है ।इस घटना को लेकर सीपीएम पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने पटना जिला के पुनपुन प्रखंड के श्रीपालपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में मकान की दीवार गिरने से घायल हुए पुरुष, महिलाएं और बच्चे के प्रति दुख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से घायलों को उचित मुआवजा तथा प्रशासन अपने जिम्मेवारी से उनकी इलाज कराने की मांग की है! घटना में अधिकतर महिलाएं गरीब तबके से आती है! स्थानीय प्रशासन को कोई भी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम पर नजर रखनी चाहिए थी! प्रशासन अगर सचेत रहती तो एसी घटना नही होती!

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp