Daesh NewsDarshAd

सीपीएमना मंत्री नितिन नवीन व महापौर सीता साहू से की इस्तीफे की मांग

News Image

सीपीएम पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि नगर विकास मंत्री नीति नवीन एवं पटना की महापौर सीता साहू पर जमकर निशाना साधा है। मनोज चंद्रवंशी ने कहा है कि पटना में लम्बे समय से विधायक और वर्तमान में नगर विकास मंत्री सहित अन्य विभाग का पद संभाले नितीन नवीन और लगातार दो तीन टर्म से मेयर रहे सीता साहू पटना को जल जाम मुक्त बनाने में सफल रहे हैं।पटना में थोड़ी सी वर्षा  होने पर भी जल जमाव की समस्या का हल निकालने मेअक्षम है। कल पटना में 76 मिमी बारिश से पटना शहर के कई सड़क और गली में जल जमाव हो गया।बरसात के मौसम आने से पूर्व पटना में जल जमाव नही होने के समस्या समाधान के लिए राज्य सरकार, नगरनिगम एक बैठक आयोजित कर सिर्फ खानापूर्ति करती है और बैठक का नतीजा हमेशा शून्य रहा है।पटना शहर के आम लोग कई वर्षो से जल जमाव के संकट से जूझ रहे हैं और उन्हें पटना शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना दिखाया जा रहा है। पटना जिला के प्रभारी मंत्री हमेशा राज्य के उप मुख्यमंत्री रहे फिर पटना शहर को हमेशा परेशानी का ही सामना करना पड़ता है।नगर विकास मंत्री और मेयर में अगर नैतिकता बची है इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से युद्ध स्तर पर सड़क, गली के नाले को सफाई कराने, सड़क, गली में जल जमाव का स्थाई निदान निकालने, नगर निगम के कर्मचारियों को हर इलाके में नियमित साफ सफाई करने का निर्देश देने की मांग की गई है!

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image