पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर बाद पूर्णिया पहुंचेंगे जहां से वे एयरपोर्ट, राष्ट्रीय मखाना बोर्ड, भागलपुर के पीरपैंती में बिजली घर समेत करीब 36 हजार रूपये की योजना का शुभारंभ करेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री के पूर्णिया दौरा और एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले अब क्रेडिट वर वार शुरू हो गया है। एक तरफ भाजपा के नेता इसे केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं तो दूसरी पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अपनी उपलब्धि। पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन से चंद घंटे पहले सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया और कहा कि चुनाव से पहले पूर्णिया के विकास के लिए लिया हर संकल्प समय पर पूरा होगा। आज से पूर्णिया आसमान में उड़ान भरेगा और विकास की नई गाथा लिखेगा।
यह भी पढ़ें - 'आज होगी जुमलों की बारिश...', PM के पूर्णिया दौरा पर लालू ने कसा तंज
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'प्रणाम पूर्णिया पूर्णिया के लिए चुनाव पूर्व लिया हर संकल्प को ससमय पूर्ण करना परम लक्ष्य! आज से पूर्णिया आसमान में उड़ान भरेगा, विकास की नई गाथा रचेगा। बीस साल दूर था एक वर्ष तीन माह में सेवा समर्पण से समग्र प्रगति का समुचित प्रयास किया यह अनवरत निरंतर जारी रहेगा प्रणाम पूर्णिया सलाम पूर्णिया जोहार पूर्णिया! पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र सीमांचल कोसी क्षेत्र को प्रगति पथ पर आगे लाकर देश में सर्वश्रेष्ठ बनाना है।' उधर दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के दौरा को लेकर एनडीए के नेता और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। NDA के नेता लगातार पूर्णिया को एयरपोर्ट देने, मखाना बोर्ड के गठन और अब उसके शुभारंभ समेत कई अन्य सौगात देने को लेकर अपनी उपलब्धि बता रहे हैं और विपक्ष पर जम कर निशाना भी साध रहे हैं।
यह भी पढ़ें - मानने को तैयार नहीं हैं दारोगा अभ्यर्थी, प्रदर्शनकारी पहुंचे डाकबंगला चौराहा फिर...