Daesh NewsDarshAd

हथियार और चोरी की बाइक के साथ अपराधी गिरफ्तार

News Image

MUNGER:-हवेली खड़गपुर पुलिस ने रतैठा पंचायत भवन के समीप से बाइक सवार दो युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हवेली खड़गपुर पुलिस गश्ती टीम मुजफ्फरगंज की ओर जा रही थी इसी दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से भागने लगा। गस्ती कर रहे हैं पुलिस पदाधिकारी की नजर बाइक सवार पर पड़ी और शक हुआ उसके बाद पुलिस गाड़ी से खदेर कर दोनों युवक को पकड़ लिया गया।इसके बाद दोनों युवक की तलाशी ली गई एक युवक के पास से देसी कट्टा और दूसरे युवक के पास से गोली बरामद की गई। बरामद की गई बाइक के बारे में पता किया गया तो चोरी की बाइक है इस बाइक की प्राथमिकी पटना जिले के एक थाना में दर्ज है। 

इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कुछ लोग मुजफ्फरगंज से हथियार के साथ हवेली खड़गपुर की ओर आ रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए हवेली खड़गपुर थाना पुलिस मुजफ्फरगंज की ओर जा रही थी कि रतैठा पंचायत भवन के समीप पुलिस गाड़ी देखकर बाइक सवार दो युवक भागने लगे जिसे पकड़ लिया गया।

 मुंगेर से मनीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image