Join Us On WhatsApp

पुलिस को सूचना देना बना काल, बदले में अपराधियों ने दिखाई बेरहमी..

Criminals brutally murdered a police informer

Desk - पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर अपराधियों ने नालंदा में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी. पहले उसकी लाठी दंड है और रोड से पिटाई के और उसके बाद उसकी आंखें फोड़ दी और पर भी तोड़ दिया. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

 यह सनसनीखेज वारदात नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र की है. जहां पुलिस की मुखबिरी के आरोप गणेश राय नामक युवक की अपराधियों बेहरमी से हत्या कर दी. बदमाशों ने पहले लाठी डंडे व लोहे की रॉड से पीट पीटकर हत्या की फिर दोनों आंख फोड़ दी और पैर तोड़ दिया.

परिजनों ने हत्या का आरोप साइबर अपरधियों पर लगाया है.उन्होंने बताया कि नेवाजी बीगा गांव के आसपास साइबर अपराधियों का दबदबा है.मृतक युवक ने साइबर अपराधियों की सूचना पुलिस को दी थी. इसी से गुस्साए साइबर अपराधियों ने कंचनपुर गांव से उसका अपहरण कर  बेरहमी से हत्या की है. इस हत्या को अंजाम देखकर अपराधियों ने सीधे-सीधे पुलिस को चुनौती दी है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp