पश्चिम चंपारण: बिहार में चुनावी माहौल है और इस दौरान विपक्ष लगातार बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध बढने की बातें कह सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी हुई है, तो दूसरी बिहार में अपराधी हैं कि मानने के लिए तैयार नहीं हैं। बिहार में चुनावी घमासान के बीच अब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद डॉ संजय जायसवाल को धमकी दी है। संजय जायसवाल को अपराधियों ने दस करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी दी है। मामला बीते 23 अक्टूबर का है लेकिन मामले में अब सांसद ने नगर थाना की पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें - पहले की सरकारों ने मुसलमानों के लिए क्या? CM नीतीश ने सोशल मीडिया से सवाल करते हुए बताये अपने काम...
अपनी शिकायत में सांसद संजय जायसवाल ने पुलिस को बताया है कि बीते 23 अक्टूबर को दोपहर 12:40 से 12:44 बजे के बीच बदमाशों ने दो बार अलग अलग नंबर से फोन आया और उन लोगों ने दस करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने के बाद बेटे की हत्या करने की भी धमकी दी। मामले में एसडीपीओ विवेकदीप ने बताया कि सांसद की शिकायत पर FIR दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। जिन मोबाइल नंबरों से धमकी मिली है उसे ट्रेस किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - CM खुद तो बैठक में भी नहीं जाते हैं तो निवेश..., तेजस्वी ने चिराग को भी लिया लपेटे में...